
दोस्तो, अगर आप भी इंट्रा डे ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ लो बस काम खत्म! सिखा देंगे हम आपको Neter.in वेबसाइट पर जो मिलता है एकदम धमाकेदार मिलता है ! चलो आज बताते हैं आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में, आज का दिन आपका प्यार बदल सकता है ध्यान राखे आर्टिकल्ड पूरा पढ़े! चलो शुरू करते हैं !
- डीमैट और ट्रेनिंग अकाउन्ट
- शार्ट सेल्लिंग
- शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेनिंग
- फंडमेंटल एनालिसिस
- शेयर मार्केट में समझ
- शेयर खरीदना
- शेयर बेचना
- बहुत ज्यादा प्रॉफिट
शेयर मार्केट इतना गहरा कुआं है जो पूरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है और मैं इस कुएं में डुबकी लगाना चाहता हूँ दोस्तों। अगर आप इंट्राडे ट्रेनिंग करना चाहते हैं, शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं और आपको इंट्राडे ट्रेनिंग के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है, तो आप बिल्कुल सही देख रहे हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बिल्कुल बेसिक से सिखाऊंगा। की ट्रेनिंग कैसे की जाती है। ट्रेनिंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और मैं आपको लाइव ट्रेनिंग करके भी बताऊँगा ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके तो पूरी आर्टिकल को ध्यान से देखेगा। सो दोस्तों सबसे पहले। अगर आप इंट्राडे ट्रेनिंग या फिर शेयर मार्केट से कोई भी शेयर खरीदना चाहते हैं तो ।
डीमैट और ट्रेनिंग अकाउन्ट –
आपके पास अपना एक डीमैट और ट्रेनिंग अकाउन्ट होना चाहिए। अगर आपका डीमैट और ट्रेनिंग अकाउन्ट नहीं है तो मैंने इस आर्टिकल के डिस्क्रिप्षन में एक लिंक दिया है। आप डाइरेक्टली उस लिंक पे क्लिक करके भी अपना अकाउन्ट खोल सकते हैं या फिर मैंने एक आर्टिकल का भी लिंक दिया है। आप उस आर्टिकल को देख कर भी अपना अकाउन्ट खोलना सीख सकते हैं। जब आपका अकाउन्ट खुल जाएगा उसके बाद आप शेयर खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं। अब आते हैं मेन सवाल के ऊपर कि आप इंट्राडे ट्रेनिंग कैसे कर सकते हैं? तो सबसे पहला सवाल उठता है कि इंट्राडे ट्रेनिंग क्या होती है? वैसे आपको पता होगा अगर आप इस आर्टिकल को देख रहे हैं लेकिन फिर भी बताना मेरा कर्तव्य है तो इंट्राडे ट्रेनिंग का मतलब होता है। जब आप 1 दिन के अंदर शेयर खरीद के उसी दिन शेयर को बेच देते हैं तो वो होती है ट्रेनिंग। ट्रेनिंग करने के कुछ अडवांटअजेस भी होते हैं और कुछ डिसेड्वांटेजेस भी होते हैं। इन्हें भी अच्छे से जान लेते हैं। तभी हम ट्रेनिंग को समझ पाएंगे। तो पहले हम ट्रेनिंग के फायदे जानते हैं तो सबसे पहला फायदा होता है क्नॉइस। कि इंट्राडे ट्रेनिंग में मार्जिन मिलता है। मार्जिन को आप सिम्पली ऐसे समझ लीजिए कि जीस शेयर की प्राइस ₹300 है वो शेयर आपको ₹30, ₹40 या ₹50 तक में मिल जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ₹300 का शेयर आपको ₹30 में क्यों मिलेगा, तो इसका सिंपल सा एक ही जवाब है कि अगर ₹300 का शेयर आपको इंट्रा डे में भी 300 का ही मिलेगा तो फिर आप इंट्रा डे ट्रेनिंग क्यों करेंगे? क्योंकि इंट्रा डे का मतलब है आपने आज खरीदा है तो आज ही बेचना होगा और आज वो गिर भी तो सकता है। नुकसान भी तो हो सकता है ना तब तो आप लंबे समय के लिए खरीदोगे ताकि जीस दिन बढ़ेगा उस दिन भेज दूंगा। अब दूसरा रीसन होता है कि जब वो शेयर आपको कम दाम में मिलेगा तब आप ज्यादा शेयर खरीदेंगे। अब मान लीजिए आपके पास ₹3000 हैं और वो शेयर ₹300 का है तो आप 10 ही शेयर खरीद पाएंगे और वो ₹30 का है तो 100 शेयर खरीद पाएंगे। अब अगर उस दिन शेयर की प्राइस ₹15 बढ़ जाती है। तो आपने क्योंकि 100 शेयर्स ले रखे हैं तो आपको ₹1500 का फायदा होगा। ₹3000 लगाके और अगर आपने इक्विटी में खरीदे होते तो आपको सिर्फ डेढ़ ₹100 का फायदा होता तो इंट्राडे ट्रेनिंग में आप अच्छा प्रॉफिट कमा पाए, इसके आपको मार्जिन दिया जाता है। इंट्राडे ट्रेनिंग करने का दूसरा फायदा होता है कि आप 1 दिन के अंदर ही पैसा कमाते हैं।
शार्ट सेल्लिंग –
आपको पैसे कमाने के लिए लंबे समय का वेइट् करने की जरूरत नहीं होती है, जैसा की इक्विटी में होता है। आप आज पैसे लगाएंगे, आज ही पैसे कमाएंगे और कई बार तो आप मिनटों में पैसे कमा लेंगे, जैसे अभी आपने पैसा लगाया। 5 मिनट बाद उसकी प्राइस बढ़ गई। आपने बेच दिया और 5 मिनट में ही आपने अच्छा प्रॉफिट कमा लिया। अब तीसरा फायदा होता है। की ट्रेनिंग में आप सिर्फ प्राइस बढ़ने पे ही पैसा नहीं कमाते हैं, आप प्राइस गिरने पर भी पैसे कमा सकते हैं। यानी कि अगर आपको लगता है कि आज इस कंपनी की प्राइस नीचे गिरेगी, आज इस कंपनी को नुकसान होगा तो आप तब भी पैसे कमा सकते हैं। इसको शार्ट सेल्लिंग कहा जाता है। इसमें आप क्या करते हैं कि आपको जीस शेयर का लगता है कि इसकी प्राइस गिरेगी जो आप तो उस शेयर को आप बेच देते हैं? भले ही वो शेयर आपके पास नहीं है लेकिन फिर भी आप उसको बेच सकते हैं क्योंकि आप उसे नहीं बेचेंगे। आपके बीहाफ में आपका ब्रोकर उसे बेच देगा। तो सुबह आपने उसे ₹310 में बेच दिया, यानी की पैसा कमा लिया। अब शाम को उसकी जो भी प्राइस होगी, आप उस प्राइस में उसे खरीद लो। तो मान लो सुबह आपने ₹310 के हिसाब से 100 शेयर बेच दिए और शाम को उसकी प्राइस गिरकर ₹300 हो गई तो उस कंपनी को ₹10 का नुकसान हुआ लेकिन आपको ₹10 का फायदा होगा, क्योंकि आपने सुबह ज्यादा प्राइस में उसे बेचा था और शाम को कम प्राइस में आपको उसे खरीदना होगा।
शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेनिंग –
ये एक अलग चॅप्टर है। इसके बारे में फिर कभी बात करेंगे क्योंकि बहुत लंबा ये हो जाएगा। फॉर्थ अडवांटेज होता है की आप इंट्राडे ट्रेनिंग से एक रेगुलर सोर्स ऑफ़ इन्कम जेनेरेट कर सकते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ना कोई जॉब करते हैं और ना ही उनका कोई पर्टिकुलर बिज़नेस है। वो बस इंट्राडे ट्रेनिंग करके और शेयर मार्केट से ही अपना गुज़ारा कर रहे हैं। और गुज़ारा तो छोड़ो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। तो अगर आप जॉब नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी सेटल होना चाहते हैं तो शेयर मार्केट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है लेकिन उसके लिए आपको पहले सीखना होगा। अगर सीखेंगे नहीं तो पैसे कमाना तो छोड़ो, डूबा दोगे? सारे तो शेयर मार्केट के बारे में सीखने के लिए हमारे Neter.in को जरूर सब्सक्राइब कीजिएगा। अब पांचवा फायदा होता है ट्रेनिंग करने का कि आप जीस कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं। आपको उसके बारे में ज्यादा नॉलेज रखने की जरूरत नहीं है। आपको उसका फंडमेंटल एनालिसिस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ इस बात से मतलब होता है कि आज कंपनी कैसा परफॉर्म करेगीअगर आप किसी अच्छे कंपनी का भी शेयर लेते हैं तो जरूरी नहीं है कि उस दिन वो अच्छा ही परफॉर्म करें। हो सकता है उस दिन उसकी प्राइस ₹20 गिर जाए और अगर आप किसी बेकार कंपनी का भी ले रहे हैं तो हो सकता है उसकी प्राइस उस दिन ₹20 बढ़ जाए। आपको सिर्फ रिसेंटली उस कंपनी में क्या चल रहा है वो जानकारी होनी जरूरी है।
फंडमेंटल एनालिसिस –
आपको अच्छे से उस कंपनी के बारे में फंडमेंटल एनालिसिस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब दोस्तों जीस हिसाब से मैंने अभी तक फायदा प्रॉफिट पैसा बोला है। इस हिसाब से अभी तक आपका ब्रेन वाश हो चुका होगा और आपको लग रहा होगा की भाई मैं भी पैसा लगाऊंगा। मैं भी पैसा कमाऊंगा। अगर ऐसा लग रहा है तो अभी थम जाओ भाई जोश में काम नहीं करना है। थोड़ा सा इसके कुछ नुकसान भी है, उन्हें भी जान लो। सो दोस्तों पहला नुकसान होता है कि आप पैसे कमाओगे 1 दिन में तो पैसे डूबाओगे भी 1 दिन में और ऐसा कभी नहीं होगा कि आप रोज़ पैसे कमाई जा रहे हो, कमाई जा रहे हो 1 दिन ऐसा भी आएगा जीस दिन आपको नुकसान भी हो सकता है। आपने सोचा था की उसकी प्राइस बढ़ेगी और उस दिन प्राइस गिर गई तो आपको नुकसान हो जाएगा तो उसके लिए भी आपको रेडी रहना होगा। बस फर्क इतना है कि ज्यादा दिन आपको पैसे कमाने हैं और कम से कम ऐसा रखना है कि कम दिन आपको नुकसान हो और ज्यादा दिन आप पैसे कमाए और ज्यादा से ज्यादा कमाए और ये होगा जब आप नॉलेज लेंगे। फिर से बोलता हूँ नॉलेज लेने के लिए सब्सक्राइब कर दीजिए। दूसरा नुकसान होता है कि ट्रेनिंग ज्यादा रिस्की होती है। जो इक्विटी ट्रेनिंग है उसमें आपने मान लो रिलायंस का शेयर खरीद लिया तो आपको पता है, भले ही आज गिर जाए, कल बढ़ेगा, कल नहीं तो परसों बढ़ेगा। परसों नहीं तो नर्सों बढ़ेगा, कभी तो बढ़ेगा ना जीस दिन बढ़ेगा उस दिन भेज दूंगा। लेकिन इंट्राड ट्रेनिंग में ज्यादा रिस्क इसलिए है क्योंकि आपने आज खरीदा है तो आपको आज ही बेचना होगा। अगर आप खुद नहीं बेचेंगे तो साढ़े 3:00 बजे वो ऑटोमेटिकली बिक जाएगा। आपका आपका जो ब्रोकर है वो शेयर को बेच देगा। तो इस वजह से इंट्राड ट्रेनिंग थोड़ा ज्यादा रिस्की होती है। तो अगर आप रिस्क लेने से डरते हैं तो फिर इंट्राडे ट्रेनिंग आपके लिए नहीं है। लेकिन अगर आपको भी रिस्क है तो इश्क है तो फिर इंट्राडे ट्रेनिंग आप बेझिझक कर सकते हैं नाउ दोस्तों तीसरा डिसएडवांटेज है कि आपको इंट्राडे ट्रेनिंग में डिसिप्लिन कंट्रोल और प्रैक्टिस की बहुत ज्यादा जरूरत है? डिसिप्लिन आपको इसलिए चाहिए?
शेयर मार्केट में समझ –
क्योंकि मार्केट का एक टाइपिंग होती है जो कि 915 से साढ़े तीन होती है। इंडिया में इसका मतलब ये नहीं है कि आप सुबह 915 पे ही शेयर खरीदेंगे और शाम को साढ़े तीन पे ही बेचेंगे। हो सकता है आप 9:20 पे शेयर खरीदे और 9:22 पे बेच दें। तो आपको हर वक्त अपने फ़ोन में या फिर जहाँ पे भी आप ट्रेनिंग कर रहे हैं वहाँ पे ध्यान रखना होता है कि प्राइस कितनी बढ़ रही है, कितनी घट रही है? तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा डिसिप्लिन की जरूरत होती है। दूसरा होता है कंट्रोल कंट्रोल रखना होता है अपने लालच पर। कई बार प्राइस बढ़ रही होती है। ₹2 बढ़ी ₹4 बढ़ी ₹5 बढ़ी ₹10 बढ़ गई, ₹15 बढ़ गई, फिर भी आपको पता तो है नहीं ना की आगे बढ़ेगी या घटेगी? आप वेइट् करते रहते हो, लालच करते रहते हो की ₹2 और बढ़ जाए ₹4? और बढ़ जाए तो मैं और कमा लूँगा और कमा लूँगा और कई बार इसी चक्कर में नुकसान हो जाता है। देखो झूठ नहीं बोलेंगे। लेकिन शुरुआत में जब मैंने ट्रेनिंग करना शुरू किया था तो मुझे भी इस चक्कर में बहुत नुकसान हुआ है। लेकिन अब मैंने अपने आप पे कंट्रोल करना सीख लिया है और आपको सबसे ज्यादा जरूरी होती है प्रैक्टिस। क्योंकि जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा ही आप शेयर मार्केट को समझ पाएंगे। उतना ज्यादा ही आप एअर्निंग कर पाएंगे। तो यहाँ पे मैं आपको एक सजेशन देता हूँ। कि जब भी आप शेयर मार्केट में एंटर कर रहे हैं और इस्पिश्ली ट्रेनिंग करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले कुछ अमाउंट ऐसा रखें जिसका आप सोच के रखें कि अगर इसका नुकसान भी हो गया तो मुझे कोई गम नहीं होगा। तो इतना अमाउंट आप अपने पास रखें जिससे आप प्रैक्टिस करें। क्योंकि प्रैक्टिस करेंगे कमाएंगे, थोड़ा नुकसान होगा, इससे आप सीखेंगे और जब आप सीखेंगे तभी आप कमा पाएंगे नाउ दोस्तों, अब मैं आपको इंट्रा डे में एक शेयर खरीद कर और बेच कर दिखाता हूँ ताकि आपको समझ आ जाए कि क्या होता है इंट्रा डे ट्रेनिंग। सो ये है मेरा जिरोधक अकाउन्ट मैंने आपको लिंक डिस्क्रिप्षन में दिया है वहाँ से अपना अकाउन्ट खोल सकते हैं। इसके अलावा मैंने एक सेपरेट वीडियो भी दिया है। जहाँ से आप में अपना अकाउन्ट बना सकते हैं तो उस वीडियो को देख कर ही अपना अकाउन्ट बनाएं और मैंने जो लिंक दिया है उससे ही अपना अकाउन्ट खोलें तो मैं टाटा मोटर्स के कुछ शेयर खरीदने वाला हूँ।
शेयर खरीदना –
शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको सर्च करना होता है उस शेयर का नाम तो मैं यहाँ पे सर्च कर लेता हूँ। टाटा मोटर्स जैसे ही मैं सर्च करूँगा तो एनएससी और बीएस सी दोनों ही नजर आ जाता है। जहाँ पे सस्ता पड़ रहा है वहाँ पे आप खरीद सकते हैं। वैसे लगभग दोनों में इक्वलिटी अमाउंट होता है तो मैंने वहाँ से इसे ऐड कर दिया है और यहाँ पे ये नजर आ चुका है तो यहाँ पर आपको बाई का एक ऑप्शन नजर आ रहा है। आप बाई पे क्लिक करके उसे खरीद सकते हैं। लेकिन उससे पहले नीचे क्यूँ चार्ट का एक ऑप्शन है उस पर क्लिक करके आप इसका चार्ट देख सकते है की इसका सीन चल क्या रहा है। मतलब ये बढ़ रहा है, घट रहा है, कितना नीचे गया है, कितना ऊपर गया है वो सब आप देख सकते है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो फिर बाई पे क्लिक कीजिए अब यहाँ पे देखो इसकी जो प्राइस है वो ₹136.45 चल रहा है। अब देखो यहाँ पे सीएन सी का एक ऑप्शन है अगर हम सीएन सी में खरीदते हैं यानी की कॅश एंड कैर्री जब हम लॉन्ग टर्म के लिए खरीदते हैं तो उसमें हमें इतने ही रुपए का पड़ेगा लेकिन जैसे ही हम एमआइएस पे क्लिक करते हैं एमआइएस इंट्राडे होता है, तो अब आप नीचे देखो अप्प्रोक्स मार्जिन इसमें ₹27 और अट्ठाइस पैसा आपको नजर आ रहा है। तो अब हम ₹27 के हिसाब से इसे खरीदेंगे तो इसकी टोटल प्राइस होगी ₹2182 ₹83 जो भी चेंज हो रहा है, वो आपको दिखाई दे रहा है तो मैं 80 शेयर खरीद रहा हूँ। इसमें एमआइएस में मैं से खरीद रहा हूँ। अब जैसे हम स्वाइप करेंगे तो हमने ये शेयर खरीद लिया। सिर्फ इतना सा ही प्रोसीज़र है। शेयर खरीदना बेचना आपको नहीं आता है तो टेंशन मत लीजिए।
शेयर बेचना –
मैंने इसके ऊपर एक सेपरेट आर्टिकल बना रख है। आप उस आर्टिकल को देखकर शेयर खरीदना और बेचना सीख सकते हैं। अब जैसे हमने इसे खरीद लिया तो ये हमारे पोर्टफोलियों में नजर आ जाएगा। अब देखो जैसे ही उसकी प्राइस पांच पैसे बढ़ रही है तो मेरा ₹4 बढ़ रहा है और पांच पैसे घटेगी तो मेरा ₹4 का नुकसान होगा। ऐसे ही ₹1 बढ़ेगी तो मेरा ₹80 का फायदा होगा और ₹1 घटेगी तो मेरा ₹80 का नुकसान होगा। अब अगर ₹20 बढ़ जाती है, तो मेरा ₹1600 का फायदा होगा। ₹20 घट जाती है, तो ₹1600 का नुकसान हो जाएगा। अब आप इसका चार्ट देखते रहिए, मॉनिटर करते रहिए जैसी प्राइस ऊपर जाएगी, तब आप इसे बेच सकते हैं। क्नॉइस यहाँ पे आपको मेरा नुकसान दिखाई दे रहा है, ₹8 ₹12 तक का नुकसान हो रहा है, लेकिन इतने से नुकसान को देखकर डरना नहीं है। अगर ज्यादा होने लगता है तब आपको इसको बेचना होगा क्योंकि फिर बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है तो उसके लिए आप स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। ये सब चीजें कैसे करनी है? इसके लिए मैंने सेपरेट आर्टिकल बना रखी है, जिसमें मैंने शेयर खरीदना और बेचना सीखा रखा है। 20 मिनट की आर्टिकल उस आर्टिकल को जरूर देखिएगा तभी आप अच्छे से शेयर खरीदना और बेचना सीख पाएंगे तो ये सब कुछ आप कर सकते हैं। अभी मैं आर्टिकल बना रहा हूँ। मैं आपको सिर्फ सैंपल दिखाने के लिए बता रहा था की किस तरीके से आप शेयर खरीद के बेच सकते हैं।
बहुत ज्यादा प्रॉफिट –
तो मैं ज्यादा वेइट् नहीं कर सकता। जैसे ही थोड़े से प्रॉफिट में आता हूँ, मैं बेच कर आपको दिखा दूंगा ताकि आपको समझ आ जाए की ये सब कुछ काम कैसे करता है, शेयर कैसे बेचना है, उसके लिए भी मैंने आर्टिकल बना रखी है। सभी आर्टिकल के लिए डिस्क्रिप्षन भी दिए गए हैं। वहाँ से आप सब कुछ सीख सकते हैं तो उन आर्टिकल को जरूर देखेगा। अब मैं फिलहाल इस शेयर को बेच देता हूँ। तो यहाँ से अभी मैं प्रॉफिट में हूँ। खैर, ये सब मैं आपको सिर्फ सैंपल दिखा रहा हूँ। प्रॉफिट बहुत ज्यादा भी होता है, नुकसान भी बहुत ज्यादा होता है। ये सिर्फ मैंने आपको दिखाने के बताया था तो मैंने ₹4 के प्रॉफिट में इसको बेच दिया। सिर्फ पांच पैसे शेयर की। प्राइस बड़ी थी और मुझे ₹4 का प्रॉफिट हुआ। अगर ₹10 बड़ी होती तो मुझे ₹800 का प्रॉफिट होता। तो मैंने अभी आर्टिकल बनाते बना दिया। आपके सामने ही शेयर खरीदा, आपके सामने ही शेयर बेचकर भी दिखा दिया तो आप इस तरीके से ट्रेनिंग कर सकते हैं। अगर आप और ज्यादा सीखना चाहते हैं तो मैंने डिस्क्रिप्षन में कुछ आर्टिकल दिया। उन्हें जरूर देख लीजिएगा। बहुत कुछ सीख जाएंगे आप इसके अलावा, अगर आपका शेयर मार्केट में अकाउन्ट नहीं है
जेरोधा का ऑफिसियल लिंक है उससे आप अपना अकाउन्ट खोल सकते हैं और मैं नेक्स्ट आर्टिकल में आपको बताऊँगा कि इंटरनेट ट्रेनिंग करते वक्त आपको क्या गलतियाँ नहीं करनी है जिससे आप नुकसान से बच सकते हैं तो वो एक बहुत इम्पोर्टेन्टआर्टिकल होने वाली है। तो उस आर्टिकल को देखने के लिए हमारे चैनल को जरूर सब्सक्राइब कर दीजिएगा और बैल नोटिफिकेशन को भी प्रेस कर दीजिएगा। और यार बहुत मेहनत से आर्टिकल बनाई है तो आर्टिकल को लाइक कर देना। जो भी शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते हैं उनके साथ शेयर कर देना क्योंकि कम व्यूस आते हैं तोआर्टिकल बनाने का मन नहीं करता। आपके ऊपर ही सब कुछ है। आप शेयर करेंगे, ज्यादा व्यूस आएँगे तो मैं और ज्यादा अच्छी आर्टिकल बनाऊंगा। आप लोगों के लिए और यार कमेंट करके जरूर बताना। आपको आर्टिकल कैसी लगी है? धन्यवाद।
Thanks for Reading This Article Join Our Telegram Channel For New Updates – Join Telegram Channel